अपने हिसाब से तय कीजिए माउस की स्‍पीड

माउस की स्पीडलखनऊ। कम्‍प्‍यूटर पर कई बार जब हम कोई लेख या वेब कंटेन्‍ट पढ़ रहे होते हैं, तो उस दौरान हमें कंटेन्‍ट को ऊपर या नीचे करने की जरूरत महसूस होती है। कई बार जो कंटेन्‍ट हम पढ़ रहे होते हैं, वह बहुत छोटा होता है या बहुत बड़ा होता है। ऑनलाइन या ऑफलाइन रीडिंग के दौरान हमें कुछ इसी तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। हम आपको माउस से जुड़े ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप माउस की स्पीड सेट कर अपनी कई समस्‍याओं को हल कर सकते हैं।

माउस की स्पीड कैसे करें नियंत्रित

इसके लिए कंप्यूटर के स्टार्ट बटन पर जाएं जो बाईं ओर नीचे की तरफ मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद ‘कंप्यूटर पैनल’ में जाएं। इसके अंदर आपको हार्डवेयर का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें। हालांकि विंडोज-7 में माउस के विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद माउस का डायलॉग बॉक्स खुलेगा। माउस की स्पीड कम या ज्यादा करने के लिए ‘प्वाइंटर ऑप्शन’ के विकल्प को खोलें।उसके अंदर आपको ‘सिलेक्ट प्वाइंटर स्पीड’ मिलेगी। ‘स्लो’ की तरफ करने से माउस का प्वाइंटर धीमा हो जाएगा जबकि ‘फास्ट’ की तरफ बढ़ाने से माउस का प्वाइंटर तेजी से काम करने लगेगा।

डबल क्लिक भी करें सेट

फोल्डर खोलने के लिए उस पर ‘डबल क्लिक’ करते हैं उस क्लिक की स्पीड कम व ज्यादा भी की जा सकती है। इसे नियंत्रित करने के लिए माउस के डायलॉग बॉक्स के अंदर ‘बटंस’  कैटेगरी का चयन करें। इसमें ‘स्लो’ की तरफ करने से फोल्डर पर धीरे-धीरे दो बार क्लिक करने से फोल्डर खोला जा सकता है वहीं ‘फास्ट’ की तरफ बढ़ाने से किसी फोल्डर को खोलने के लिए उस पर तेजी से दो बार क्लिक करना होता है।

पीडीएफ और वेबपेज को करें जूम इन और जूम आउट

कंप्यूटर में वेबपेज, पीडीएफ या वर्ड की फाइल पर पढ़ते हैं मगर कई बर उस पर लिखा टेक्स्ट बड़ा नहीं दिखता तो इसके लिए आप उन शब्दों को बड़ा करके देख सकते हैं जिसे ‘जूम इन’ कहते हैं। इसके लिए कंट्रोल (ctrl) दबाकर माउस के स्क्रॉल को आगे की तरफ करें। साथ ही अगर आप किसी पेज को छोटा करना चाहते हैं तो कंट्रोल बटन दबाकर स्क्रॉल को पीछे की तरफ करें।

 

LIVE TV