महाराष्ट्रः 30 नवंबर की जगह इस दिन साबित करना होगा पूर्णबहुमत, SC ने कही ये बात…

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक हलचल जब किसी पार्टी के सुलझाने के बस में नही रही तो कोर्ट को इसके बीच आना पड़ा । बता दें की राज्य में सरकार के गठन के लिए 30 नवंबर की डेट दी गई थी। लेकिन कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 30 नवंबर की जगह इसका समय बढ़ा दिया है।

बता दें कि अब खबरें आ रही है कि राज्यपाल ने 14 दिनों बाद का समय दिया है देवेंद्र फडणवीस को बहुमत साबित करने के लिए।

सोमवार को अदालत में तीखी बहस हुई और बीजेपी-एनसीपी की ओर से पेश वकीलों ने फ्लोर टेस्ट में जल्दबाजी ना करने को कहा गया। वहीं पहली बार ये बात भी सामने आई है कि राज्यपाल की ओर से बहुमत साबित करने के लिए 14 दिन का समय दिया गया था। इससे पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि फ्लोर टेस्ट 30 नवंबर को होना है।

देवेंद्र फडणवीस की ओर से पक्ष रख रहे मुकुल रोहतगी ने अदालत से अपील की है कि फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा की प्रक्रिया का पालन होना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि पहले प्रोटेम स्पीकर चुना जाए, फिर विधायकों की शपथ, उसके बाद स्पीकर का चुनाव, राज्यपाल का अभिभाषण और अंत में फ्लोर टेस्ट होना चाहिए।

इसी के साथ मुकुल रोहतगी ने अदालत को ये भी बताया कि राज्यपाल की ओर से देवेंद्र फडणवीस को बहुमत साबित करने के लिए 14 दिन का समय दिया गया था। बता दें कि अभी तक ये चर्चा चल रही थी कि 30 नवंबर को फ्लोर टेस्ट हो सकता है लेकिन अब ये बात पहली बार सामने आई थी।

अयोध्या राम मंदिर को लेकर कंगना रनौत बनाने जा रही हैं फिल्म , जाने क्या होगा नाम…

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने 23 नवंबर की सुबह शपथ ली थी, ऐसे में शपथ के बाद से 14 दिनों में उन्हें बहुमत साबित करने को कहा गया। यानी इस हिसाब से देवेंद्र फडणवीस के सामने 7 दिसंबर तक फ्लोर टेस्ट साबित करने की चुनौती थी।

LIVE TV