स्वामी ने गांधी जी की हत्या मामले में कांग्रेस को लपेटा

महात्मा गांधी की हत्यानई दिल्ली। राज्यसभा में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने महात्मा गांधी की हत्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था।

उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस से तीन सवाल पूछे। स्वामी ने गांधी जी के पोस्टमार्टम की कोई जानकारी नहीं होने को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया।

भाजपा सांसद ने पूछा, ‘गांधी जी को कितनी गोलियां लगी, इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है? उनके शव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ, इसकी जानकारी नहीं है? गोली लगने के बाद गांधी जी को अस्पताल ले जाने की बजाए बिड़ला हाउस में क्यों लिटाया गया?’

राज्यसभा सांसद स्वामी ने कहा कि इस पर चर्चा की जानी चाहिए क्योंकि सांसद इस पर टिप्पणी कर रहे हैं और इसकी सुप्रीम कोर्ट ने भी खिंचाई की है।

स्वामी ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय संग्रहालय में महात्मा गांधी की हत्या से संबंधित अधिकतर फाइलें हाल ही में डाली हैं। मैनें इन्हें पढ़ा है, इस पर कई सारी टिप्पणियां की गईं हैं, जिसमें सांसदों की भी टिप्पणियां शामिल हैं।

हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस की सामूहिक निंदा के मुद्दे पर राहुल गांधी से कहा था कि इन आरोपों के लिए सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है।

कांग्रेस के सदस्यों ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि किसी का नाम नहीं लेना चाहिए। स्वामी ने इसके जवाब में कहा है कि मैं सिर्फ महात्मा गांधी का नाम लूंगा। मैं किसी और गांधी का नाम नहीं लूंगा।

महात्मा गांधी की हत्या पर विवाद

उन्होंने कहा है कि गांधी जी के शव का पोस्टमार्टम न होने के चलते आज तक पता नहीं चला कि महात्मा गांधी पर कितनी गोलियां चलाई गईं, इसको लेकर विवाद पैदा हुआ। इस बारे में अभियोजक ने तीन गोलियां चलने की बात कही जबकि अख़बारों में चार गोलियां चलाने की बात है।

 

LIVE TV