महंगाई: LPG के बढ़ते दाम से नए साल का स्वागत

नए साल का स्वागत महंगाई के साथ हुआ. IOCL के द्वारा प्रत्येक महीनो में गैस सिलिंडर की कीमत की समीक्षा करती है और नए रेट का ऐलान करती है. IOCL ने 14.2KG वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसका इस्तेमाल रसोई घरों में होता है. लेकिन 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.

IOC की वेबसाइट पर अभी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी का LPG सिलेंडर 694 रुपये का ही है. कोलकाता में इसका दाम 720.50 रुपये, मुंबई में 694 रुपये और चेन्नई में 710 रुपये है. इसके पहले दिसंबर में IOC ने LPG की कीमतों में दो बार इजाफा किया था, जिससे कीमतें 100 रुपये बढ़ गईं थीं. 3 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद 15 दिसंबर को भी 50 रुपये दाम बढ़ाए गए थे. दिसंबर में यह बढ़ोतरी बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है. 

19 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर हुआ महंगा

भले ही 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े लेकिन, 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. IOC की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो के LPG सिलेंड का नया रेट 1349 रुपये हो गया है, जो कि पहले 1332 रुपये था. मतलब अब दिल्ली में इस सिलेंडर के लिए 17 रुपये रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. बाकी मेट्रो शहरों में देखें तो कोलकाता में इसका दाम 22.50 रुपये बढ़कर 1387.50 से 1410 रुपये हो गया है. मुंबई में यह 17 रुपये महंगा होकर 1280.50 से 1297.50 रुपये हो गया है. चेन्नई में इसकी कीमत 16.50 रुपये बढ़ी है और यह 1446.50 रुपये से 1463.50 रुपये का हो गया है.

सरकार के द्वारा दी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी 

आपको पता होना चाहिए कि सरकार साल में 14.2 किलो वाले 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. इससे ज्यादा सिलेंडर आपको बाजार भाव पर खरीदना पड़ता है. गैस सिलेंडरों की कीमतें तेल कंपनियां हर महीने तय करती हैं. 

ऐसे चेक कर सकते हैं एलपीजी के दाम

रसोई गैस सिलिंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

LIVE TV