नहीं थम रहा सेना तैनाती का मुद्दा, लोगों ने ममता के खिलाफ निकाली भड़ास

ममता बनर्जीकोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टोल प्लाजा पर सेना की मौजूदगी के विवाद के बीच 30 घंटे बाद दफ्तर से बाहर निकलीं. राज्य सचिवालय नबन्ना भवन के पास स्थित टोल प्लाजा पर सेना के जवान तैनात होने का मुद्दा थमता नजर नहीं आ रहा. इस मुद्दे पर लोगों का गुस्सा सोशलमीडिया पर देखा जा सकता है. एक दिसंबर से ट्विटर पर #MamataBanerjee ट्रेंड कर रहा है, जिसपर लोग नबन्ना के मुद्दे पर अपनी राय दे रहे हैं.

ममता बनर्जी के खिलाफ ट्वीट

इस मुद्दे पर लोग ममता के खिलाफ अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों का मानना है कि ममता को इंडियन आर्मी से डर लगता है और वह बांग्लादेशियों के साथ सेफ महसूस करती हैं.

एक शख्स ने ट्वीट किया है कि  ममता ने खुद को ऑफिस में बंद कर लिया है. वह आर्मी के हटने तक निकलने को तैयार नहीं हैं. ममता को क्या हो गया है यह तो एक रुटीन एक्सरसाइज है.

एक अन्य ट्वीट में कहा है कि मारने की कोशिश, सेना का तख्तापलट यह सब ममता के खाली दिमाग में ही आ सकता है. ममता भी अरविंद केजरीवाल की तरह ऑफिस में खाली बैठी रहती हैं.

ममता का मानना है कि सरकार उन्हें घेरने के लिए वह सब कर रही है. उन्होंने कहा था कि जब तक सेना नहीं हटाई जाएगी तब तक वह सचिवालय के बाहर नहीं निकलेंगी.

वहीं, सेना और सरकार ने टोल प्लाजा पर सेना की मौजूदगी को रुटीन कार्रवाई बताया है.

#MamataBanerjee why so scared about presence of indian army at secretariat ? U feel safe only in the presence of some bangladeshis ! ?

— Akshay Kothari (@akshaykothari77) December 1, 2016

LIVE TV