मोदी के मन की बात, देश अगले चार महीने बचाए पानी

मन की बातनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों के साथ मन की बात की। इस रेडियो कार्यक्रम के जरिए मोदी ने देश के जलसंकट पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बचाने की जरूरत है। जंगलों में लग रही आग पर भी प्रधानमंत्री गंभीर दिखे। मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने पानी की कमी के साथ ही देश में ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने रियो ओलंपिक जाने वाले खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाने की भी अपील की।

मन की बात

मोदी ने कहा, ‘पानी के संकट से मुक्ति दिलाने के लिए मीडिया भी भागीदार बने। हमें आधुनिक भारत बनाना है। हमें अपनी पुरानी आदतों को बदलना होगा। हमें अगले चार महीने पानी बचाना होगा। जल बचाने का अभियान चलाने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा कि पानी बचाकर देशवासी इस दीवाली का अानंद लें। ईश्‍वर ने हमें पर्याप्त पानी दिया है लेकिन ज्यादा पानी देखकर बेपरवाह न हों। मोदी ने खेती के तरीकों में भी बदलाव लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नए तरीकों से खेती करना ज्यादा फायदेमंद होगा।

मोदी ने ऑनलाइन सेवाओं के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। कहा, ‘जमाना ऑनलाइन हो गया है। आप भी ऑनलाइन हो जाइए। दुनिया की तरह हमें भी कैशलेस सोसाइटी बनानी होगी। इसकी शुरुआत आसान नहीं होगी। लेकिन शुरुआत करनी होगी। यह देश के लिए फायदेमंद होगा।’

उन्होंने कहा, जनधन योजना से देश और देशवासियों को फायदा हुआ है। हर परिवार में खाते खुले हैं।  बैंक ऑन मोबाइल आ चुका है। आप भी इसका इस्तेमाल करें। पोस्ट ऑफिस को बैंकिंग से जोड़ दिया गया है। फोन के जरिए मनी ट्रांजैक्शन संभव हो गया है।

मोदी ने रियो आेलंपिक जाने वाले खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाने की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि देश में खिलाडि़यों के प्रति अच्छा माहौल बनाने की जरूरत है। खेल में जीत-हार होती है लेकिन हौसला बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे हैरत हुई कि खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने असम चुनाव के दौरान भी खिलाडि़यों के लिए वक्त निकाला। सोनोवाल ने पंजाब जाकर ओलंपिक जाने वाले खिलाडि़यों से मुलाकात की। खिलाडि़याें की सारी जरूरतों का ध्‍यान रखा।’

उन्होंने कहा कि जब खिलाडि़यों को लगेगा कि देशवासी और व्यवस्था उनके साथ है, तो उनका हौसला खुद ब खुद बढ़ जाएगा।

और क्या कहा पीएम ने

  • खुशी है कि जो लोग मुझे सुनते हैं,बाद में पत्र,टेलीफोन,MyGov website, Narendra Modi App के द्वारा अपनी भावनाओं को मेरे तक पहुंचाते हैं
  • आपकी बहुत सी बातें मुझे सरकार के काम को बेहतर करने में मदद करती हैं
  • पता चला शायद मानसून एक सप्ताह विलम्ब कर जाएगा, तो चिंता और बढ़ गयी है
  • जंगल कम होते गए, पेड़ कटते गए, मानवजाति ने ही प्रकृति का विनाश करके स्वयं के विनाश का मार्ग प्रशस्त कर दिया
  • 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस है,इस बार यूनाइटेड नेशंस ने Zero Tolerance for Illegal Wildlife Trade विषय रखा है
  • सूखे पत्ते और कहीं थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए, तो बहुत बड़ी आग में फैल जाती है। पिछले दिनों उत्तराखण्ड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के जंगलों में इसी वजह से आग लगी
  • सूखे की स्थिति पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा के सीएम के विस्तार से बात करने का मौका मिला
  • सूखे की स्थिति से निपटने के लिए कई राज्यों ने बहुत ही उत्तम प्रयास किये हैं
  • यूपी में ‘मुख्यमंत्री जल बचाओ अभियान, कर्नाटक मे ‘कल्याणी योजना’ के रूप में कुओं को फिर से जीवित करने की दिशा में काम आरम्भ किया है
  • पानी मतलब सिर्फ किसानों का विषय नहीं है! ये गाँव, ग़रीब, मजदूर, किसान, शहरी, ग्रामीण, अमीर-ग़रीब – हर किसी से जुड़ा हुआ विषय है
  • मैंने फीफा अंडर 17 वर्ल्डकप के लिए बातें की थी, मैंने देखा है कि फुटबॉल का माहौल भी पूरे देश में नज़र आने लगा है
  • जनधन खाते के साथ जो रूपे कार्ड दिया गया है, वह आने वाले दिनों में क्रेडिट और डेबिट दोनों हिसाब से काम आएगा

 

LIVE TV