मेघालय : उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

मतदानशिलांग| मेघालय में तुरा लोकसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया।

मतदान शाम चार बजे होगा समाप्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रेडरिक खारकोंगोर ने बताया कि मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा। यहां उपचुनाव पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पुर्नो ए. संगमा के चार मार्च को निधन के कारण कराए जा रहे हैं।

संगमा के छोटे बेटे कोनराड के. संगमा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी दिक्कांची डी. शीरा से है, जो मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की पत्नी हैं। शीरा 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा की सदस्य भी हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा मेघायल की अन्य क्षेत्रीय पार्टियां यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, गारो नेशनल काउंसिल, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी एनपीपी उम्मीदवार को समर्थन दे रही हैं।

केंद्र ने यहां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 12 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया है।

LIVE TV