पीड़ित किसानों से मंदसौर मिलने पहुचे सिंधिया को हिरासत में लिया गया

भोपाल| मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के आन्दोलन पर पुलिस फ़ायरिंग में पांच किसानों की मौत पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया किसानों से मिलने मंदसौर पहुचे थे उन्हें पुलिस ने आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रुके और आगे बढ़ते रहे बाद में पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया.

मंदसौर में किसानों का आन्दोलन

वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस किसानों के मुद्दे को लेकर सियासत कर रही हैं और कांग्रेस को ये सियासत बंद करनी चाहिए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में राज्य में किसानों ने हिंसक आंदोलन किया था. बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले के रेहटी गांव में कर्ज के बोझ के तले दबे किसान दुलीचंद के ज़हर खाकर जान देने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि 52 साल के दुलीचंद ने सोमवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली. उन पर 6 लाख से ज्यादा का कर्ज था, हालांकि डॉक्टर जहर से मौत से इनकार कर रहे हैं. तीन दिन पहले भी रायसेन में किशन सिंह मीणा ने खुदकुशी की थी.

कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा हैं की वह 14 जून से 72 घंटे के सत्याग्रह पर बैठने वाले हैं. हल ही में  किसान आंदोलन के दौरान हुई पुलिस के द्वारा गोलीबारी के बाद मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने इंदौर के माय  अस्पताल में जा कर  घायलों से मुलाकात भी की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में  पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस ने किसानों को ही निशाना बनाया था , पुलिस ने किसानों के साथ बुरा सलूक किया. सिंधिया  ने यह भी कहा कि उन अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही, जिन्होंने गोली चलाने का आदेश दिया था.

LIVE TV