माधुरी दीक्षित मेरी आदर्श हैं : मंदना

मुंबई। एक्ट्रेस मंदना करीमी ने बताया कि उन्हें माधुरी दीक्षित का नृत्य कौशल और अभिनय बेहद पसंद है और वह उन्हें अपना आदर्श मानती हैं। मंदना ने फिल्म ‘बी पोजिटिव’ के लिए अपने एक आइटम नंबर की शूटिंग के दौरान बताया, “माधुरी दीक्षित मेरी आदर्श हैं। वह अपने अभिनय और नृत्य कौशल के कारण हमेशा से मेरी पसंदीदा रही हैं।”
‘बिग बॉस की 9’ में विवादास्पद प्रतियोगियों में से एक के रूप में पहचानी जाने वाली मंदना अपने आइटम नंबर के लिए काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, “यह पहली बार है कि जब मैं फिल्म में सिर्फ आइटम नंबर कर रही हूं। यह बहुत मजेदार है और मैं खुद हैरान हूं, क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि मैं अच्छी डांसर नहीं हूं लेकिन कोरियोग्राफर ने मुझे बेहतर ढंग से सिखाया और मैं डांस कर सकी।” मंदना इससे पहले ‘रॉय’, ‘मैं और चार्ल्स’, ‘भाग जॉनी’ और ‘क्या कूल हैं हम 3’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

मंदना करीमी

उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा कि फिल्म में वह अकेली हीरोइन हों, बल्कि वह ऐसी फिल्मों में काम चाहती है जिनका उनके लिए कोई अर्थ हो। मंडाना करीमी का जन्म तेहरान के एक मुस्लिम परिवार में हुआ है। उनके पिता रेजा करीमी इंडियन हैं, वहीं मां सबा करीमी ईरानी मूल की हैं। मंदना का बचपन तेहरान में ही बीता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी फैमली काफी कंजरवेटिव थी। इसलिए उन्होंने अपना ज्यादातर बचपन घर में ही बिताया। इसी के साथ उन्होंने आर्ट्स में डिग्री भी ली है। मंडाना अक्सर अपने परिवार के साथ इंडिया आती रहती थीं।

मंदना करीमी , मुंबई पहुंचकर आईं लाइमलाइट में

मंदना ने अपने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस से की। जिसके साथ वे छोटे-मोटे मॉडलिंग असाइंमेंट भी करती रहीं।जिसकी वजह से उन्हें भारत से भी कई मॉडलिंग ऑफर मिले लेकिन वे यहां नहीं आईं। सन् 2010 में वे पहली बार तीन महीने के मॉडलिंग असाइंमेंट पर इंडिया आईं थीं। काम के सिलसिले में उनका आना-जाना लगा रहा जिसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गई। वैसे लाइम लाइट में बिग बॉस 9 के दौरान आईं।

LIVE TV