भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर CM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, दुनिया को सबक सिखाने की कर रहे तैयारी

आज ही के दिन यानी 3 दिसंबर 1984 को भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Disaster) हुई थी। आज उस त्रायदी के 36 साल बीत चुके हैं। यदि इस त्रायदी पर गौर करें तो इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और बड़ी संख्या में लोग विकलांग भी हुए थे। इस भयानक घटना की बरसी पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने उन सभी लोगों के प्रति दुख जताया तो इस दुर्घटना का शिकार बने थे।

साथ ही कहा कि जिन लोगों की जान इस भयानक त्रासदी में बच गई थी वे किस तरह से अपनी जिंदगी गुजार रहें हैं हम जानते हैं। चौहान ने ऐलान करते हुए कहा कि जिन बहनों ने अपने पतियों को खोया है उन्हें 1000 रुपये की पेंशन हर माह दी जाएगी जोकि 2019 में बंद कर दी गई थी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गैस त्रासदी का स्मारक जल्द बनाने के लिए कहा। इस पर तर्क देते हुए चौहान ने कहा कि स्मारक इसलिए बनाया जाना चाहिए ताकि दुनिया को इस से सबक मिल सके और लोग सत्रक हो सकें कि कोई अन्य शहर भोपाल न बने। इसके साथ ही सीएम चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे असुरक्षित चीजें न बनाए जो इंसानों पर ही भारी साबित हो सके। आगे चौहान ने कहा कि परमाणु बम कितना घाटक होता है इसकी गवाही हिरोशिमा और नागासाकी खदु देते हैं।

LIVE TV