भूमि भूजन से पहले कोरोना ने बढ़ाई परेशानी, पुजारी समेत 16 पुलिसवाले पॉजिटिव

लखनऊ। राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले कोरोना महामारी का संकट अपना जाल बिछाने लगा है। राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। और खतरे की बात तो ये है कि राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जोकि सरकार और प्रशासन के लिए परेशानियां बढ़ा दी हैं।

अयोध्या राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ 4 पुजारी रामलला की सेवा करते हैं। इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। उन्होंने होम क्वारनटीन कर दिया गया है। साथ ही 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिन्हें क्वारनटीन किया गया है।
वहीं अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्‍त को होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे। ऐसे में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर अयोध्या में तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। अब कोरोना ने सरकार और प्रशासन के लिए परेशानियां बढ़ा दी हैं।

LIVE TV