मेघालय, पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भूकंप के झटके

शिलांग| बांग्लादेश के कुछ हिस्सों सहित मेघालय और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। फिलहाल इन झटकों से अब तक किसी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं है।

भूकंप के झटके

भूकंप के झटके से सहमे लोग

इन भूकंप के झटकों के आने की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी| क्षेत्रीय भूकंप केंद्र के अधिकारियों ने कहा है कि आज अपराह्न् 3 बजकर 13 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये|  इसका केंद्र मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित था।

हम आप को बता दें कि भूकंप विज्ञानी, पूर्वोत्तर के सात राज्यों- असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर को दुनिया का छठा प्रमुख भूकंप संभावित क्षेत्र मानते हैं।ये वही इलाका है जहाँ 1897 में भी इस क्षेत्र में 8.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 1600 से अधिक लोग मारे गए थे और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था।

इससे पहले उत्तराखंड में भी कल रात करीब 12 बजे भूकंप के झटके मेहसूस किएथे। इन झटकों की तीव्रता 4.1 मापी गई थी| ये झटके राज्य की राजधानी देहरादून के अलावा बागेश्वर और उत्तराकाशी में मेहसूस किए गए थे।

LIVE TV