भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M21, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में

Samsung Galaxy M21 भारत में लॉन्च हो गया है। यहा स्मार्टफोन Galaxy M21 का अपग्रेडेड वर्जन है। जिसे 6000mAh बैटरी के साथ भारतीय बजार में उतारा गया है। साथ ही इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। Galaxy M21 2021 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है रखी गई है। इस फोन को आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया से होगी।

Samsung Galaxy M21 2021 Edition with 6.4-inch FHD+ AMOLED display, 6000mAh  battery launched in India starting at Rs. 12499

Galaxy M21 में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G72 MP3 GPU, 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Samsung Galaxy M21 (2021) launched in India. Price, specs, other details

इसके कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। प्राइमरी लेंस सैमसंग का ISOCELL GM2 है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

LIVE TV