भारत-बांग्लादेश के बीच रक्षा-परिवहन के अहम करार, 50 करोड़ डालर का कर्ज भी

मोदी और शेख हसीनानई दिल्‍ली। भारत-बांग्लादेश के बीच शनिवार को 22 करार पर हस्ताक्षर हुए। सैन्य आपूर्ति के लिए  भारत बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज भी देगा। दोनों देशों के बीच नई ट्रेन को मोदी और शेख हसीना ने हरी झंडी दिखाई। कोलकाता और बांग्लादेश के खुलना के बीच जुलाई से ट्रेन को चलाया जाना है। यहां से बस सेवा की भी शुरुआत होगी। कुल मिला कर दोंनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने और आतंकवाद से सामूहिक रूप से निपटने को लेकर सहमति बनी।

दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, परमाणु ऊर्जा सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में करीब दो दर्जन समझौतों पर सहमति बनी। यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान ही चीन से बांग्लादेश की नजदीकियां कम करने की शुरू हुई कवायद को हसीना की भारत यात्रा में और विस्तार मिला।

इसके तहत भारत की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमले को ज्यादा तवज्जो न दिए जाने और इसके बदले आतंकवाद पर सहयोग बढ़ाने के मुद्दे को बातचीत के एजेंडे में प्रमुखता दी गई है।

दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खात्मे की रूपरेखा तैयार करने पर भी सहमति बनी। दरअसल अपने खिलाफ आतंकवाद के लिए बांग्लादेश का हो रहे उपयोग से भारत दशकों से चिंतित रहा है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए मोदी-हसीना की बैठक के बाद अहम घोषणा हुई।

बताते चलें कि प्रोटोकॉल तोड़ कर शेख हसीना की आगवानी करने पालम एयरपोर्ट पहुंच कर पीएम मोदी ने सबको चौंका दिया था। दरअसल अपने सरकारी निवास 7 लोक कल्याण मार्ग से पालम एयरपोर्ट साधारण सुरक्षा घेरे में पहुंचे। इस दौरान उनके लिए ट्रैफिक को भी नहीं रोका गया। सामान्य तरीके से एयरपोर्ट पहुंचे मोदी ने वहीं पर हसीना की आगवानी की थी।

मोदी, हसीना के सम्मान में भोज की मेजबानी करेंगे, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। दोनों राष्ट्र प्रमुख 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता युद्ध के शहीदों के सम्मान में होने वाले कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

LIVE TV