भारत डे नाइट टेस्ट में आस्ट्रेलिया की मेजबानी का इच्छुक

भारत डे नाइट टेस्टएडिलेड। भारत डे नाइट  टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया की मेजबानी का इच्छुक है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख जेम्स सडरलैंड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

भारत डे नाइट टेस्ट खेलेगा इसी साल

सदरलैंड ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने अगले साल 2017 में दोनों टीमों के बीच भारत में होने वाली सीरीज को लेकर हामी भर दी है। भारत वैसे इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगा।

बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट रेडियो ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है, “मेरे समझ से भारत से सकारात्मक संकेत आ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अगले साल दिन-रात का टेस्ट हो सकता है।”

आस्ट्रेलियाई टीम अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर होगी और इसी समय दिन-रात का टेस्ट खेला जा सकता है। यह आस्ट्रेलियाई टीम का स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में विदेश में पहला दिन-रात का टेस्ट होगा।

आस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इससे पहले मिकी अर्थर की देखरेख में आस्ट्रेलिया ने जब अंतिम बार भारत दौरा किया था, तब उसे 0-4 से करारी हार मिली थी।

इसके बाद ही अर्थर को हटाकर डारेन लेहमैन को कोच बनाया गया था।

LIVE TV