भारत को डराने के लिए चीन जुटा रहा साइबर शक्ति : राहुल गांधी

*गौरव राय
कांग्रेस के नेता ने बुधवार को ट्वीट के जरिए कहा कि भारत को डराने के लिए चीन एक षड्यंत्र रच रहा है। चीन ने भारत को डराने के लिए परंपरागत और साइबर शक्तियों को जुटा लिया हैं। उन्होने बताया की सरकार की कामचोरी से देश को भविष्य में बहुत दुखद परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट को हवाला देते हुए ट्विट किया की सैटेलाइट की तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास डेपसांग क्षेत्र में चीन द्वारा निर्माण किया गया है।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि भारत के लिए चीन का यह षड्यंत्र भारत के लिए साइबर और परंपरागत शक्ति खतरा का विषय है। उन्होंने लिखा हमारी बात को याद रखना डेपसांग में हमारी जमीन चली गई है और दौलत बेग ओल्डी अब निशाने पर है।राहुल गांधी इस साइबर सड्यंत्र से निपटने को लेकर सरकार पर सीधा निशाना साध रहे हैं।सरकार की खूब आलोचना कर रहे है।

LIVE TV