भजन सम्राट मशहूर गायक नरेंद्र चंचल का दिल्ली में निधन, पीएम मोदी समेत कई सितारों ने जताया शोक

भजन सम्राट मशहूर गायक नरेंद्र चंचल की 80 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका जन्म 16 अक्टुबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था. उनका पालन पोषण बहुत ही धार्मिक वातावरण में हुआ था. काफी संघर्ष के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिला. उन्होंने बॉबी, बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे.

.
उनके गानों की बात करें तो उनकी हिट लिस्ट में ‘चलो बुलावा आया है’ और ‘ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा’ जैसे गाने शामिल हैं.

उन्होंने अपनी बायोग्राफी Midnight Singer में अपने सफर के बारे में सब कुछ लिखा था. नरेंद्र चंचल हर साल 29 दिसंबर को वैष्णों देवी जाते थे और साल के आखिरी दिन परफॉर्म भी करते थे.

पीएम मोदी समेत कई लोगो ने जताया शोक

LIVE TV