बड़ा खुलासा: जेल से सत्ता चलाने के लिए शशिकला ने चला था ये प्लान

चेन्नई. तमिलनाडु में चल रहे सत्ता संग्राम के बीच जेल में बंद शशिकला ने अपने मोहरे पलनिसामी को मुख्यमंत्री बनवाकर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है. लेकिन इसी बीच एक ऐसा खुलासा हुआ है जो शशिकला की राजनैतिक महत्वाकांक्षा को दर्शाता है.

जेल जाने ने पहले शशिकला ने सत्ता और पार्टी पर पकड़ बनाए रखने का पूरा इंतजाम कर लिया था. जिसमे उन्होंने अपने समर्थक और विश्वासपात्र व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना और भतीजे दिनाकरन को मंत्री पद दिलवाना था. उनकी एक इच्छा तो सफल हो गयी लेकिन दूसरी इच्छा पर तमिलनाडु के राज्यपाल ने पानी फेर दिया है.

दरअसल शशिकला चाहती थी कि वो पार्टी से निकाले गए अपने भतीजे टीवीटी दिनाकरन को पार्टी में उप महासचिव बनाने के साथ ही मंत्रीपद भी दिला दें. लेकिन उनकी प्लानिंग को गवर्नर ने फेल कर दिया.

खबरों के अनुसार जैसे ही शशिकला को जेल जाने की खबर हुई उन्होंने भतीजे दिनाकरन को पार्टी में शामिल करके  उसका नाम भी मंत्री पद की लिस्ट में डाल दिया था. तथा इसकी सूचना मुख्यमंत्री बनाए गए पलानीस्वामी को भी दे दी थी.

शशिकला की मंशा अनुसार ही मुख्यमंत्री चुने गए पलनिसामी ने मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों की लिस्ट में उनका नाम जोड़ लिया था. और लिस्ट राज्यपाल सी विद्यासागर राव को भेज दी थी.

लेकिन राज्यपाल ने जैस ही दिनाकरन का नाम देखा उस पर आपत्ति जता दी. उनका तर्क था कि दिनाकरन के खिलाफ अभी कई मामले लंबित हैं. ऐसे में वो बिना कानूनी राय लिए कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं.

राजपाल ने अपनी इस आपत्ति से विधायक दल के नेता पलनिसामी को भी अवगत कराया था जिसपर उन्होंने ये बात शशिकला को बताई. लेकिन शशिकला दिनाकरन को मंत्री बनाने पर अड़ी रही. जिसपर राज्यपाल ने कहा था कि अगर आप दिनाकरन को मंत्री बनाना ही चाहती हैं तो वह शपथग्रहण कुछ दिन टाल सकते हैं. इस दौरान वो दिनाकरन पर उचित कानूनी सलाह भी भी ले लेंगे. जिसके बाद चिनम्मा ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था और उनके भतीजे मंत्री नही बन पाए.

LIVE TV