ये बदलाव देते हैं ब्लड कैंसर का संकेत..

वर्तमान समय की अव्यवस्थित लाइफस्टाइल और गलत खान-पान व्यक्ति के लिए कई बीमारियों का कारण बना हैं। अभी के समय में कैंसर की बीमारी का खौफ सभी में फैला हुआ हैं, क्योंकि यह बीमारी व्यापक रूप से अपने पैर पसार रही हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सही समय पर इसका पता लगाकर उचित इलाज किया जाए।

ये बदलाव देते हैं ब्लड कैंसर का संकेत..

इसलिए आज हम आपको ब्लड कैंसर अर्थात ल्यूकीमिया के लक्षण बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप संभल सकते हैं। तो आइये जानते हैं ब्लड कैंसर से शरीर में होने वाले बड़े बदलाव के बारे में।

Avengers Endgame ट्रेलर में दम तोड़ते नजर आए आयरनमैन

* थकावट

ब्लैंड कैंसर के दौरान शरीर में हीमोग्लोबिन की संख्या तेजी से कम होने लगती है और ऑक्सीजन शरीर के अंगो तक सही मात्रा में नहीं पहुंचती। इस वजह से शरीर के सभी अंग काम करना बंद कर देते है और थकावट महसूस होने लगती है।

* हड्डियों और जोड़ों में दर्द

हड्डियों और जोड़ों में दर्द होना सिर्फ अर्थराइटिस ही नहीं ब्लड कैंसर का भी लक्षण हो सकता है।

रक्त कैंसर अस्थि मज्जा में होने वाला रोग है, जोकि हड्डियों और जोड़ों के आसापास ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। यह मैरो में सफेद रक्त कोशिकाओं की मात्रा बढ़ जाने के कारण होता है।

LIVE TV