खुशखबरी : बैंक अकाउंट में अब नहीं होगा निगेटिव बैलेंस

बैंक अकाउंटनई दिल्ली। कम बैलेंस वाले बैंक अकाउंट ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। अब कोई भी बैंक चाह कर भी आपके खाते पर नॉन मेंटिनेंस चार्ज नहीं लगा सकेगा। इससे आपके अकाउंट में निगेटिव बैलेंस नहीं दिखेगा।

बैंक अकाउंट पर मेंटिनेंस चार्ज

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। यह नियम पिछले साल से लागू होना था। लेकिन बैंकों की मनमानी के कारण ऐसा नहीं हो सका।

अब तक सभी बैंक ग्राहकों से बैलेंस कम होने पर अकाउंट मेंटेन न रखने के एवज में पैसे वसूलते हैं। बैलेंस शून्य होने पर भी बैंक चार्ज लगाते हैं, जिससे अकाउंट में निगेटिव बैलेंस आ जाता है।

 

नए नियम के मुताबिक, अगर अब कोई बैंक नॉन मेंटिनेंस चार्ज लगाता है या अकाउंट बैलेंस नेगेटिव (माइनस) होता है तो ग्राहक बैंकिंग लोकपाल से शिकायत कर सकते हैं।

कई मामलों में देखा गया था कि जॉब छोड़ने के बाद ग्राहक का पुराना अकाउंट धीरे-धीरे जीरो बैलेंस पर पहुंच जाता था। इसके बाद बैंक नॉन मेंटिनेंस चार्ज लगाकर बैलेंस निगेटिव कर देते थे। फिर ग्राहकों के पास वसूली के लिए फोन जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा।

LIVE TV