बेड, अंतिम संस्कार, और ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत से परेशान यूपी

उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। आंकड़ें चौकाने वाले आ रहे हैं। लोगों बेड, अंतिम संस्कार, और ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत से परेशान हैं। ताजा आंकड़ों की माने तो प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं। जिसमें डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,474 है। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 95,980 है। संक्रमण से अब तक 9,309 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,18,965 सैंपल की जांच हुई है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने दी।

वहीं इस महासंकट के बीच कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर खराब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। यूपी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने लिखा है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना की जांच बंद हो गई है, जो बेहद गलत है। शहर में इस वक्त 17 हजार कोविड जांच किटों की ज़रूरत है, लेकिन 10 हज़ार ही मिल रही हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is process.php
LIVE TV