मेरठ : बेटी को जन्‍म दिया तो पति ने घर से निकाला

बेटी को जन्‍म मेरठ। सरकार जहां एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम चला रही है। वहीं मेरठ में ससुराल वालों ने एक महिला को इसलिए घर से निकाल दिया, क्‍योंकि उसने बेटी को जन्‍म  दिया है। पति ने भी महिला का साथ  छोड़ दिया है। महिला ने टीपी नगर थाने में तहरीर दी है।

बेटी को जन्‍म देने पर ढाया सितम

लिसाड़ी गांव निवासी मधु सिंह की शादी वर्ष 2009 में जानीखुर्द के घाट गांव के परमीत से हुई थी। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि शादी के बाद उसके एक पुत्री हुई। तभी ससुराल वाले उसके खिलाफ हो गये और उसे मानसिक रूप से परेशान करने लगे।

महिला ने कहा कि पति रोज शराब पीकर घर आता था और मेरे साथ मारपीट करता था। धमकियां देता था कि अगर दूसरी बार उसने बेटी को जन्‍म दिया तो वह उसे घर से निकाल देगा। ससुराल के अन्‍य लोग भी उसे बेटा न होने के कारण ताने देते थे।

मधु ने कुछ माह पूर्व दूसरी बेटी को जन्‍म दिया है। दूसरी बार भी बेटी होने पर पति ने ससुरालवालों के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब ससुराल वाले फोन पर परमीत की दूसरी शादी कराने की धमकी देते हैं।

महिला ने बताया कि परमीत मेरठ छोड़कर लखनऊ चला गया है। जब वह उसके पास फोन करती है तो परमीत उसकी आवाज सुनते ही फोन काट देता है। मधु ने पुलिस से न्‍याय दिलाने की गुहार लगायी है।

पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV