मां ने ही कर दिया बेटी का सौदा

टीकमगढ़ ( बुंदेलखंड)। सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले में कर्ज चुकाने के लिए कथित तौर पर एक मां को अपनी बेटी का सौदा करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपनी नाबालिग बेटी का सौदा करने की आरोपी काशीबाई के खिलाफ बाल विवाह का मामला दर्ज किया है।

बेटी का सौदा

बेटी का सौदा कर्ज चुकानेे के लिए

टीकमगढ़ जिले के देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मोहनपुरा गांव के गणेश ने अपनी बहन काशीबाई पर उसकी छठी कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी को कर्ज चुकाने के एवज में एक लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया था। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आए। थाना प्रभारी मधुरेश पचौरी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि नाबालिग लड़की की सागर जिले के पिपरिया में धर्मेद्र कुर्मी से 29 अप्रैल को शादी हुई थी। इस मामले में काशीबाई, धर्मेद्र व पुरोहित के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेद्ध (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी पचौरी ने हालांकि, काशीबाई द्वारा बेटी को बेचे जाने की बात को नकारा, लेकिन यह स्वीकार किया कि धर्मेद्र दूसरी जाति का है और शादी का सारा खर्च उसी के परिजनों ने वहन किया। इस मामले में नाबालिग लड़की ने संवाददाताओं के सामने स्वीकारा कि उसकी पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है। मां पर कई लोगों का कर्ज है। इसी कारण उसकी शादी कर दी गई।

LIVE TV