मारा गया हिज़बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी

बुरहान वानीजम्‍मू। आतंकवादी गुट हिज़बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी अनंतनाग में जारी सुरक्षा बल के ऑपरेशन में मार गिराया गया। यह जानकारी जम्‍मू कश्‍मीर के पुलिस चीफ के राजेंद्र ने दी।

बुरहान वानी कैसे बना आतंकी

बुरहान मुजफ्फर वानी पिछले दिनों अपने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा में था। इस वीडियो में वह कश्‍मीर के नौजवानों को आतंकवादी बनने के लिये उकसाता हुआ नजर आ रहा था। इसके बाद से ही इस आतंकी की चर्चा पूरे देश में होने लगी।

बुरहान दक्षिणी कश्‍मीर में स्थित ट्राल के एक संभ्रांत परिवार से संबंध रखता था। बुरहान के पिता स्‍कूल के प्रिंसिपल हैं। वह आतंकवादी गुट में सिर्फ इसलिये शामिल हुआ था कि वह अधिक से अधिक कश्‍मीरी नौजवानों को इसके लिये प्रेरित कर सके। साल 2010 में सेना के एक ऑपरेशन में बुरहान के भाई की मौत हो गई। इसके बाद 15 साल की उम्र में उसने हथियार उठा लिए। बुरहान पर पुलिस ने 10 लाख का ईनाम भी रखा था।

LIVE TV