जम्मू में बीफ बिल पर हंगामा, विधायक ने किया वाकआउट

श्रीनगर। जम्मू-कश्‍मीर विधानसभा में बुधवार को बीफ बिल को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। इस बिल के खिलाफ निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने चर्चा की मांग की। इसकी इजाजत न मिलने पर वह विधानसभा से बाहर चले गए।

 

सदन में बीफ बैन को लेकर हंगामा करने वाले विधायक इंजीनियर राशिद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीफ खाना मौलिक अधिकार है, जिसे कोई नहीं छीन सकता।

बीफ बिल पर सदन में घमासान

विधायक राशिद ने कहा कि हमारे पास विकल्प उपलब्ध हैं। इस मामले में मैं कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए आगे बढूँगा। उन्होंने कहा कि आज बीफ बिल पर चर्चा होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कार्यवाही से इसे बाहर कर दिया गया है। यदि वे बीफ बिल पर चर्चा नहीं चाहते हैं तो उन्हें इसे रिजेक्ट कर देना चाहिए।

आपको बता दें कि बीते साल बीफ मुद्दे पर सूबे में हंगामा हुआ था। इसी मामले को लेकर जम्मू के लोलाब से निर्दलीय विधायक इंजीनियर अब्दुल राशिद के काफिले पर हमला भी हुआ है। इस वारदात में विधायक के साथ उनके प्रवक्ता भी चोटिल हुए थे। इन्होंने ही बीफ पार्टी का अयोजन किया गया था जिसके बाद हंगामा हुआ था।

LIVE TV