बीजेपी के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह ने किया बड़ा ऐलान, जल्द बीजेपी को मिलने वाला है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह ने बीजेपी को लेकर एक बड़ा एलान कर दिया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.  वैसे आने वाली जनवरी तक ये निर्णय ले लिया जायेगा कि आने वाले साल में बीजेपी की कमान कौन संभालेगा.  राधा मोहन सिंह ने कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में एक माह का समय लगेगा.

वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह

हाल ही में पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेता नेता राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक हुई, जिसमें संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा हुई।

बैठक में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष, पूर्व केंद्र मंत्री हंसराज अहीर, लोकसभा सांसद विनोद सोनकर और कर्नाटक के विधायक सीटी रवि भी मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर पर लगी पाबंदियों पर केंद्र सरकार का बयान, कहा “लोगों की सलामती के लिए लिया ये फैसला”

बैठक के बाद सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को सदस्यता अभियान खत्म होने के बाद 11 सितंबर से संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी। बूथ स्तर पर चुनाव 30 सितंबर तक पूरे होंगे।

इसके बाद मंडल के चुनाव होंगे। 30 नवंबर तक जिला अध्यक्ष और 15 दिसंबर तक राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव होगा। इसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी।

LIVE TV