बीजेपी की स्टार प्रचारक साध्वी निरंजन ज्योति से लाइव टुडे के खास सवाल

रिपोर्ट- रामचंद्र सैनी / फतेहपुर

बीजेपी की स्टार प्रचारक व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज फतेहपुर से बाँदा के जिले मर्का गांव में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी आर के पटेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने हेलीकॉप्टर से जाते समय लाइव टुडे की टीम के साथ अपने पांच साल के विकास कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि फतेहपुर जिले पिछड़ा जिला है।

सधिवी

यह पर मुझसे पहले हुए सांसदों ने जिले के लिये कुछ नही किया। इस जिले में नाही सड़कथा नाही पानी की व्यवस्था नहीं थी जब हम सांसद बने और बीजेपी ने मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया उसके बाद हमने जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी.

रेलवे फूडपार्क की सौगात दी और पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछाया है जिससे लोगों को आने जाने में किसी प्रकार का कोई दिक्कत का सामना नहीं पड़ता है.

केजरीवाल आज दिल्ली में करेंगे रोड शो, कई वरिष्ट नेता भी रहेंगे साथ

इसके अलावा भी जिले में हमने कई सौगात दिए हैं जो की किसी सांसद ने नहीं किया , जिले में पानी की समस्या अहम् है पानी की टंकियां तो हमने बनवाई लेकिन अभी इस क्षेत्र में बहुत काम करने की जरुरत है।

LIVE TV