बीएसएफ जवानों तक पहुंची जहरीली शराब, दो जवानों की मौत

एजेन्सी/  bsf-man-1459764999बाड़मेर। बाड़मेर के 63वीं बटालियन में तैनात दो जवानों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई तथा कई अन्य की हालत गंभीर है, उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार गडरारोड के बन्ने की बस्ती में तपनदास व प्रितपाल में जवान भैयल तैनात थे। इनमें से तपनदास की मौत हो गई तथा अन्य को गंभीर हालत में गडरारोड सीएचसी से बाड़मेर रेफर किया गया। यहां उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान एक अन्य जवान की मौत हो गई।

चिकित्सकों का कहना है कि जवानों ने शराब का सेवन किया था। इसमें मिथाइल एल्कॉहोल की अत्यधिक मात्रा की वजह से दो जनों की मौत हो गई तथा एक अन्य के आंखों की रोशनी चली गई।

 अब जवानों को जहरीली शराब कैसे उपलब्ध हुई, कहां से आई इन सब पर संदेह बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह शराब बाहर के ठेकों से लाई गई थी।

LIVE TV