अंबानी का जियो हुआ फेल, अब बीएसएनएल के इस महाधमाका प्लान के लिए लगेगी यूज़र्स की लाइन

बीएसएनएल चौका 444नई दिल्ली। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, और वोडाफ़ोन के प्लान्स को टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी बाजार में एक नया प्लान लाया है। बीएसएनल के इस प्लान का नाम चौका 444 है। ये प्लान यूज़र्स को बहुत पसंद आएगा क्योंकि इसमें 90 दिनों के लिए मात्र 444 में 360gb डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही बीएसएनएल चौका 444 प्लान में और भी बहुत कुछ खास है।

यह भी पढ़े :-रिसर्च के लिए भारत में 1100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी इंटेल

बीएसएनल अपने इस प्लान में जियो से ज्यादा डेली डाटा लिमिट दे रहा है। बीएसएनएल चौका 444 प्लान में यूज़र्स को 1 रुपये में 4GB डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा डेटा लिमिट ख़त्म हो जाने के बाद यूज़र्स को खर्च करने के लिए अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा।

इस प्लान को लेने वाले यूज़र को हर दिन 4GB डेटा मिलेगा। हालांकि यह डाटा 3G होगा और ये सिर्फ बीएसएनल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा।

गौरतलब है की इससे पहले बीएसएनएल मार्केट में एक 333 रुपये वाला प्लान लाया था। इस प्लान को जबरदस्त रिस्पांस मिला था, जिसको देखते हुए कंपनी ने चौका-444 लांच किया है।

LIVE TV