बीएचयू की विशाल प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त से कोविड काल के दौरान ही हो रही शुरु…

बीएचयू की विशाल प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त से कोविड काल के दौरान ही शुरु हो रही है। इस बीच देश भर के दौ सौ परीक्षा केंद्रों पर साढ़े पांच लाख छात्रों के आने की उम्मीद है। इतने लोगों को एक साथ कोविड मानकों एसओपी का सख्ती से पालन कराने के लिए बीएचयू ने सभी केंद्रों को दिशा-निर्देश भेज दिए है। वहीं कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखा है कि वे इस परीक्षा के सुचारु संचालन में सहयोग करें। जबकि आवश्यक कार्रवाई के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने भी संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है।

परीक्षा केंद्रों पर ऐसे होगी कोविड से सुरक्षा

एसओपी में बताया गया है कि परीक्षा हॉल में दो छात्रों के के बीच की दूरी दो मीटर से ज्यादा होगी। इसके अलावा परीक्षा केंंद्रों, मेजों व कुर्सियों को विसंक्रमित भी किया जाएगा। हर शिफ्ट की परीक्षा के बाद हॉल को सैनिटाइज किया जाएगा और छात्रों के लिए आवश्यक स्थानों पर हैंडवाश की सुविधा उपलब्ध होगी। बीएचयू ने पिछले साल के मुकाबले इस साल परीक्षा के खर्चों की दो गुनी राशि परीक्षा केंद्रों को दी है। परीक्षाओं के लिए तैयार विस्तृत एसओपी व प्रवेश परीक्षा की व्यापक समय सारणी बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बीएचयू के छात्र अब एप से ले सकेंगे निश्शुल्क ओपीडी

बीएचयू के छात्रों को अब एप के माध्यम से निश्शुल्क ओपीडी उपलब्ध होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कोविड महामारी के मद्देनजर शारीरिक दूरी व अन्य मानकों का पालन करने के लिए एप की सुविधा शुरु की गई। इसके पहले टेली मेडिसिन के द्वारा मरीजों को परामर्श दिया जा रहा था। टेलीमेडिसीन के माध्यम से बीएचयू छात्रों के लिए ओपीडी सुविधा पहले भी निश्शुल्क थी। अब एप के माध्यम से डॉक्टर को दिखाने के लिए भी छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। वे एप से बुङ्क्षकग कर सकते हैं और अस्पताल पंहुचने पर उन्हें अपनी हेल्थ डायरी व पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। विवि प्रशासन ने बताया कि इस संबंध में एप में आवश्यक परिवर्तन के लिए दिशानिर्देश जारी किये जा चुके हैं और इस पर काम भी शुरू हो चुका है। जल्दी ही ये अपडेट एप पर दिखने लगेंगे, जिसके बाद छात्र सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। ऐप में बुङ्क्षकग संबंधी आ रही दिक्कतों से भी संबंधित लोगों को अवगत करा दिया गया है और इसे ठीक करने के लिए भी काम चल रहा है।

LIVE TV