बीएचयू के अस्पताल में ‘धमाका’, 12 जख्मी

लखनऊ। वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थित सर सुन्दर लाल अस्पताल की इमरजेंसी में एसी पाइप लीक होने से ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग बीएचयू अस्पताल में घायल हुए हैं।

बीएचयू अस्पताल

बीएचयू अस्पताल में ब्लास्ट से हडकंप

अस्पताल की इमरजेंसी में लगे एसी पाइप में हुए ब्लास्ट से बीएचयू अस्‍पताल में हडकंप मच गया। इसके बाद पूरे परिसर को खाली करा दिया गया है। खबर है कि मौके पर कुलपति गिरिश चंद्र त्रिपाठी पहुँचे मौके पर पहुँच कर जायजा ले रहे हैं। इस घटना में घायल 12 लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

तीन नर्स और दो वार्ड ब्वाय इस घटना में घायल हुए हैं। रोजाना 3000 के आसपास अस्पताल में मरीज आते हैं और यह 1260 बेड का अस्पताल है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 40 बेड हैं।

संदेह के नजरिये से बीएचयू प्रशासन से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मांगा है और मौके पर एडीएम सिटी और एसपी सिटी पहुंच चुके हैं। एसपी सिटी सुधाकर यादव ने बताया घटना का कारण एसी में ब्लास्ट है और घटना की जांच होगी।

12 मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बीएचयू पहुंचेंगे इस नाते पहले से ही चल रही तैयारियों और सुरक्षा के नजरिये से आज हुए इस ब्लास्ट के चलते प्रशासन और भी ज्यादा सतर्क हो गया है। इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि पाइपलाइन फटने से इतना धमाकेदार ब्लास्ट नही हो सकता और यह जांच का विषय है।

LIVE TV