बिहार के शराबियों ने किया यूपी का रुख

बलिया/गाजीपुर। नितीश कुमार ने अपने राज्य बिहार में शराब पर प्रतिबंध क्या लगाया, यहाँ के पियक्कड़ इसके लिए कभी पडोसी राज्यों का चक्कर लगा रहे हैं तो कभी पडोसी देश का।

बिहार में शराब

बिहार में शराब बैन से यूपी की मौज

नितीश सरकार के शराब बंदी के फैसले से निराश शराब प्रेमी पाना शौक पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों का रुख कर रहे हैं। आबकारी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में इन जिलों में शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री काफी बढ़ गयी है।

आबकारी सूत्रों ने बताया कि बिहार में शराब की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगने के बाद गाजीपुर, बलिया और चंदौली जिलों में शराब की दुकानों पर पहले के मुकाबले ज्यादा भीड़ नजर आ रही है।

बलिया आबकारी विभाग के सूत्रों से पता चला है कि बलिया के हल्दी, दोकटी, व नगरांव में दुकानों पर बाहर से बड़ी संख्या में लोग आकर शराब खरीद रहे हैं। गाजीपुर में भी बिहार के सीमावर्ती इलाकों से पहुंच रहे हैं।

बलिया के आबकारी विभाग के अधिकारी भुआल सिंह ने कहा, “हां, इधर शराब की बिक्री बढ़ी है। बताया जा रहा है कि गंगापार बिहार से लोग नाव से या भरौली पुल पार कर यहां पहुंच रहे हैं।”

विभाग के अधिकारी हालांकि यह भी कहते हैं कि इस तरह के लोगों पर विभाग की नजरें हैं और जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा।

बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने जहां शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर मनो पियक्कड़ों को बहुत बड़ी सज़ा दे दी हो,  वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने शराब और सस्ती कर दी है, जो राज्य के लोगों के लिए सौगात तो है ही साथ ही बिहार से पीने के लिए आने वालों के लिए भी उत्तर प्रदेश ‘पर्यटन केंद्र’ बनता जा रहा है। इससे पहले भी पियक्कड़ बिहारियों ने शराब के लिए नेपाल तक पहुँच कर अपने शौक को पूरा किया।

LIVE TV