रिजल्ट आते ही बिहार में मची खलबली, इस बार टॉपर नहीं फेल होने में बना रिकॉर्ड

बिहार में खलबलीपटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशंस बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा गुरुवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद एक बार फिर बिहार में खलबली मच गई है। दरअसल पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड के आधे छात्र फेल हो गए है। हाई स्कूल की परीक्षा में लगभग 51.37 प्रतिशत छात्र और 40 फीसदी छात्राएं पास है। बिहार में पिछले साल यानि 2016 में भी महज 44.66 छात्र ही पास हुए थे।

लखीसराय के गोविंद हाई स्कूल के छात्र प्रेम कुमार इस बार टॉपर बने हैं। सिमुलतला की भव्या कुमारी ने दूसरा स्थान पाया है। सिमुलतला की हंर्षिता ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

बोर्ड ने पीछे साल हुई अपनी फजीहत को देखते हुए रिजल्ट बिना किसी हेराफेरी व पूरी पारदर्शिता के साथ जारी किए। लेकिन फिर भी 30 मई को जारी किए गए 12वीं के रिजल्ट में टॉपर्स की काबिलियत पर सवाल उठे। इसको देखते हुए इस बार बोर्ड ने फूंक-फूंक कर कदम रखे और 10वीं के टॉपर्स का रिजल्ट जारी करने से पहले उनका मेंटल वैरिफिकेशन किया।

इतना ही नहीं इस बार टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच एक्सपर्ट्स द्वारा करवाई गई। एक्सपर्ट्स की टीमों ने टॉपर विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे।

LIVE TV