बिसौली स्थित यदु शुगर मिल पर 80 करोड़ 35 लाख 87 हजार रुपये अब भी है बकाया….

डीपी यादव की बिसौली स्थित यदु शुगर मिल पर गन्ना किसानों का अब भी 80 करोड़ 35 लाख 87 हजार रुपये अब भी बकाया है। लगातार नोटिस देने के बाद भी भुगतान न होने पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने राजस्व विभाग की तरह वसूली कराने के लिए गन्ना आयुक्त को पत्र लिखा है। इससे पहले भी मिल का चीनी कुर्क कराकर किसानों का भुगतान कराया जा चुका है।

जिला प्रशासन के लगातार दबाव बनाने पर यदु शुगर मिल ने किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान तो किया है, लेकिन अब भी 80 करोड़ से अधिक का बकाया है। समीक्षा बैठकों में डीएम स्तर से लगातार चीनी मिल के अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा था। इसके बाद भी पेराई सत्र 2019-20 का पूरा भुगतान नहीं हो सका है। डीएम की ओर से 30 जून और 27 जुलाई को शत-प्रतिशत भुगतान के लिए नोटिस भी जारी किया गया था।

करोड़ों रुपये का भुगतान न किए जाने से किसानों में उत्पन्न हुए असंतोष को देखते हुए अब प्रशासन ने राजस्व विभाग की तरह वसूली कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में डीएम ने गन्ना आयुक्त को भेजे पत्र में राजस्व विभाग की तरह वसूली कराने की संस्तुति की है। उन्होंने किसानों में उपजे असंतोष से भी अवगत कराया है। बता दें कि बकाया गन्ना मूल्य का यह मुद्दा महीनों से उठ रहा है।

जिला प्रशासन ने चीनी मिल के गोदाम को सीज कराया था, चीनी बिक्री से मिली धनराशि से किसानों का भुगतान कराया गया था। डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि लगातार नोटिस जारी करने के बाद भी भुगतान न होने से अब कठोर कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जाएगा। 

LIVE TV