बिजनौर: नाबालिक की रेप के बाद हत्या की आशंका से साम्प्रदायिक तनाव

बिजनौर: जिले में एक नाबलिक की हत्या का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार हुआ है। घटना के बाद इलाके में साम्प्रदायिक तनाव की आशंका के चलते भारी पुलिस बाल तैनात किया गया है।

यहाँ की नगीना तहसील में रहने वाले फकरे आलम की 13 वर्षीये पुत्री मुस्कान चमरौला गांव के पास रेलवे लाईन के पास घायल अवस्था मे पडी होने की जानकारी उसकी सहेली सोनम से उसके परिजनों को दी। स्थानीय लोगो की मदद से मुस्कान को नगीना अस्पताल लाया गया था। जहाँ पर उसकी मौत हो गई थी।

नाबालिक की मौत के बाद अफवाह फैल गई की मृतक छात्रा के साध बलात्कार हुआ है। स्थानीय स्टार के नेता व असमाजिक तत्व घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ के लिए पुलिस ने सोनम को हिरासत मे लेकर पुछताछ की है।

नगर मे तरह तरह की अफवाहो को देखते हुऐ नगीना के दोनो समुदाये के लोगो की एक बैठक नगीना थाने मे बुलायी। बैठक मे डी०एम०बी०चन्दकला,एस०पी०उमेश श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधिक्षक डा०थर्मवीर सिंह व अपर जिलाधिकारी आर०एम०मिश्रा भी शामिल थे।

जिलाधिकारी बी०चन्दकला ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि नगीना आप का शहर है। इसमे शांति रखने की जिम्मेदारी आप ही लोगो कि है। क्योंकि इस नगीना मे आप को ही एक परिवार की तरह रहना है। मुस्कान की मौत का जितना यहाँ की जनता को दुख है उतना हम लोगो को भी है। मुस्कान के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिये शासन को रिपोर्ट भेज दी जायेगी।

प्रस्तुति- नीरज गिरी

LIVE TV