बारिश में धुल गया श्रीलंका-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच, दोनों टीमों को मिले बराबर अंक !

ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को बराबर अंक दिए गए. तीन मुकाबले में दोनों टीमों के 3-3 अंक हैं. इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका.

वहीं, मैच रद्द होने से श्रीलंका का फायदा हुआ. अभी तक के वर्ल्ड कप में श्रीलंका पाकिस्तान से नहीं जीत पाई थी. इस मैच में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा था.

पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 105 रनों पर ढेर कर दिया था, लेकिन दूसरे मैच में 1992 की विजेता टीम ने इस विश्व कप की सबसे मजबूत दावेदार और मेजबान टीम इंग्लैंड को मात दे सभी को हैरान कर दिया.

 

शर्मनाक ! लेस्बियन जोड़े से की आपस में किस की मांग , माना करने पर दोनों के साथ की गई मार पीट…

 

वहीं, श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 136 रनों पर समेट दिया था. दूसरे मैच में श्रीलंका का सामना छुपे रुस्तम अफगानिस्तान से था.

लग रहा था कि मजबूत गेंदबाजी वाली अफगानिस्तान इस मैच में श्रीलंका को पटक देगी, लेकिन 1996 की विजेता ने 34 रनों से मैच अपने नाम कर जीत के रास्ते पर वापसी की.

पिछले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान का इस मैच में पलड़ा भारी लग रहा था क्योंकि पाकिस्तान ने जिस तरह बल्ले और गेंद से वापसी की वह उसे इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार बनाती थी.

 

LIVE TV