बाराबंकी : नर्स ने गांव में जाकर 20 लोगों को लगा दिया कोरोना का टीका, मचा हड़कंप

यूपी के बाराबंकी जिले के एक गांव में एएनएम को भेज कोरोना वैक्सीन लगवाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं मामले में सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। इसके साथ ही गांव में जाकर टीका लगाने वाले एएनएम की संविदा समाप्त करने की संस्तुति दी गयी है। वहीं प्रकरण की जांच एसीएमओ को सौंपी गयी है।

सीएचसी रामनगर में तैनात अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित पर आरोप है कि उन्होंने कोविड नियमों को दरकिनार करते हुए बीते बुधवार को एएनएम को सैदनपुर गांव बेज कई लोगों को कोरोना का टीका लगवा दिया। विभाग के अधिकारी कई दिनों तक मामला दबाए रहे। वहीं सूचना पर डीएम और सीएम के पहुंचने से हड़कंप मचा तो कार्रवाई करनी पड़ी। एएनएम नसीम सुल्ताना का कहना है कि वह सीएचसी अधीक्षक के कहने पर सैदनपुर गांव में टीका लगाने के लिए गई हुई थी। गांव के 20 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गयी है।

LIVE TV