बारात में घुसकर बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, सामान लूटकर फरार

REPORT – VIJAY KUMAR

मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकड़ा में एक बारात में घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नही शराब के नशे में आधा दर्जन असमाजिक तत्वों ने बरातियों के साथ मारपीट की और समान लूट कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन तब तक सब आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर

पीड़ितों ने बताया कि मेरा नाम राम कुमार यहां पर घुड़चढ़ी के वक्त थोड़ा सा झगड़ा हो गया था जो दूसरे पक्ष ने दारु पी रखी थी एक लड़के ने बाद में आया यहां पर कहासुनी के वक्त हो गए यहां से चला गया था.

बाद में वह 7 लड़कों को लेकर आया मोटरसाइकिल पर उन्होंने मेरे छोटे भाई पर वार किया हम भी यहीं पर खाना खा रहे थे तो उसे जैसे ही हम छुड़ाने के लिए गए तो उन्होंने हमारे पर भी वार किया.

हमारे हाथ में जो बैग था थैला पैसों का एक डेढ़ लाख रुपया का वह हमसे लूट कर ले गए एक लड़का उन्हें जानने वाला था रोहित शर्मा उर्फ लीलू गांव बनत का बनाई हुई थी.

मुजफ्फरनगर के गांव कुकड़ा में बारात आई हुई थी हम ने थाने में तहरीर दी हुई है एक बाइक बरामद हुई थी पुलिस वाले ले गए हैं बुलेट बाइक थी।

सीओ मंडी योगेंद सिंह ने बताया कि कुकड़ा गांव में नरेश की लड़की की शादी थी जहां पर शामली से बरात आई हुई थी बरात में ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर वहां पर मारपीट की गई बाद में यह पता चला कि जो लड़के मारपीट किए थे.

उनकी बुलेट वहां पर छूट गई थी बारातियों ने उसको भी क्षतिग्रस्त किया हुआ है बुलेट के माध्यम से हमें और जानकारी मिली है जहां पर शामली की बरात आई हुई थी.

शाहजहांपुर में बुलंद बदमाशों के हौसले, पत्रकार को मारी गोली

हमने वहां पर टीम भेजी है जल्दी उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी जिन लोगों ने मारपीट की थी और उस मारपीट में ही देखते हुए उन्होंने सूचना दी थी हमारे पैसे और जेवरात लूटकर ले गए हैं.

अब जैसे ही बुलेट वाले लड़के पकड़े जाएंगे तो सब क्लियर हो जाएगा कि जो चोरी है वह किसने की है बाराती पीड़ित बता रहे हैं कि हमारा दो लाख कैश ज्वेलरी है।

LIVE TV