बाबा रामदेव की पतंजलि बन रहा नामी कम्पनियो की राह का रोड़ा

patanjali-products_56b5bc621d110एजेंसी/नई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव लगातार बाजार में उतर रहे है. इसके साथ ही यह देखने को मिल रहा है कि बाबा जहाँ एक तरफ योग को लेकर आगे बढ़ रहे है तो वहीँ अब वे बिज़नेस को लेकर भी लगातार आगे जा रहे है. लेकिन साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि बाबा का यह बिज़नेस कई बड़ी कम्पनियो के रस्ते का रोड़ा बनता जा रहा है.

बताया जा रहा है कि कोलगेट, डाबर और इमामी जैसी कम्पनियो के लिए बाबा का बिज़नेस काफी परेशानी पैदा कर रहा है. गौरतलब है कि बाबा रामदेव का उत्पाद पतंजलि काफी तेजी से देश में लोकप्रियता हासिल कर रहा है और इस कारण ही दूसरी कम्पनियों का बिज़नेस धीरे-धीरे कम हो रहा है. यहाँ तक की पतंजलि के कारण ही इन कम्पनियो को शेयर बाजार में भी मुंह की खानी पड़ रही है.

यहाँ कई कम्पनियो की रेटिंग भी निचे जा रही है. देखने को मिल रहा है कि पतंजलि के आगे बढ़ने की मुख्य वजह उसके सस्ते उत्पाद बताए जा रहे है. जहाँ दूसरी कम्पनियो के उत्पाद महंगे होते है तो वहीँ इसकी तुलना में पतंजलि काफी कम प्राइस में उत्पाद देता है. देखना होगा की आगे कम्पनियो और पतंजलि के बीच की यह प्रतिस्प्रधा कहा तक पहुँचती है.

LIVE TV