बागपत में मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, बाइक और अवैध असलाह बरामद

रिपोर्ट:- सचिन त्यागी/बागपत  

बागपत क्राइम ब्रांच ने  बड़ावद मंदिर के पास से मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की एक बाइक,एक मोबाइल, दो तमंचे व 87 सौ रुपये बरामद किए हैं।

उनका एक साथी भागने में सफल रहा, जिसका तलाश जारी है। यह बाइक गांव दौझा में नहर पटरी से एक व्यक्ति से लूटी थी।

लुटेरे गिरफ्तार

मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को बड़ावद मंदिर के पास कुछ बदताशों के देखे जाने की सूचना मिली थी।

इसके बाद क्राइम ब्रांच व बिनौली पुलिस की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने गोली चलाते हुए भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने जबाबी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों के दबोच लिया। उनके नाम नीरज उर्फ कटप्पा उर्फ मोची पुत्र मनोज निवासी बागपत, नवीन पुत्र विजय निवासी फतेहपुर तथा सोनू उर्फ छोटू उर्फ शौकीन पुत्र नफीस निवासी बड़ौत बताये गए हैं।

पूछताछ के दौरान उन्होंने गत 27 फरवरी को बिनौली क्षेत्र के गांव दौझा नहर पटरी पर नरेश कुमार से बाइक व मोबाइल लूटने तथा बड़ौत शताब्दीनगर से मथुरा की बीपीआईएल कम्पनी के कलेक्शन बैग से एक लाख 7 हजार 7732 रुपये एक टेबलेट व एक मोबाइल लूटना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो लूट की बाइक , एक मोबाइल, दो तमंचे व 87 सौ रुपये बरामद किए हैं।

एसपी ने बताया कि यह तीनों शातिर बदमाश हैं और विभिन्न थाना क्षेत्रों से हत्या के मामले में जेल गए थे। तीनों जमानत पर चल रहें थे।

हिमालय में मिले हिम मानव के पैरों के निशान के पीछे हो सकती है ये बड़ी वजह

नवीन ने गांव खिंदौड़ा में लूट के दौरान आमवीर फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि कटप्पा ने पुराने कस्बे में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

चर्चित नीरज भाटी हत्याकांड मे मोटी रकम लेकर असली आरोपी को बचाने का प्रयास किया था और हत्या का जुर्म अपने ऊपर लेते हुए सरेंडर के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी लेकिन समय रहते पुलिस ने उसके षड़यत्र को विफल कर दिया था।

LIVE TV