पाकिस्तान की करतूतों को बताने बहरीन रवाना हुए राजनाथ

बहरीन रवाना हुए राजनाथनई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बहरीन यात्रा पर रवाना हो गये| अपनी तीन दिनों की इस यात्रा के लिए बहरीन रवाना हुए राजनाथ वहां की सरकार से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने में सहयोग मांगेंगे और भारत में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को सामने लाएंगे|

बहरीन रवाना हुए राजनाथ

इस्लामी देशों के संगठन-ओआईसी का बहरीन प्रमुख सदस्य है| इसके अन्य सदस्यों में पाकिस्तान भी शामिल है|

बहरीन में राजनाथ राजा हमद बिन इसा अल खलीफा तथा प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान और आंतरिक मंत्री राशिद बिन अब्दुल्ला से विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे|

बहरीन में राजनाथ भारतीय समुदाय से भी बात करेंगे| इससे पहले, शुक्रवार को बहरीन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अध्यक्ष शेख तलाल बिन मोहम्मद ने दिल्ली में राजनाथ से मुलाकात की थी|

LIVE TV