बहराइच में तेंदुए का खौफ खत्म, गांववालों ने उतारा मौत के घाट

लखनऊ। बहराइच में कई दिनों से फैले तेंदुए का खौफ आखिरकार खत्म हो गया। रविवार की सुबह बहराइच में तेंदुआ फिर दिखा। इस तेंदुए ने पांच लोगों को घायल किया। लेकिन इस बार सभी ग्रामीणों ने मिलकर तेंदुए को मार डाला।

बहराइच में तेंदुआ

बहराइच में तेंदुआ

बहराइच में तेंदुआ कई दिनों से खौफ का पर्याय बना था। रविवार को तेंदुए ने सुजौली इलाके के संपतपुरवा गांव में लोगों पर हमला किया। इस हमले में पांच लोग घायल हो गए। इससे ग्रामीणों में खलबली मच गई। इन लोगों ने काफी साहस दिखाते हुए तेंदुआ को भगाने की कोशिश की। इस प्रयास में पांच लोग घायल भी हो गये। जिसके बाद तेंदुआ के हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने उसको घेर लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला।

इन लोगों पर हमला

बहराइच के कतर्निया वन्य क्षेत्र के संपतपुरवा गांव के लल्लू और एक अन्य युवक शौच के लिए जा रहे थे। तभी वहां छिपे बैठे तेंदुए ने उन दोनों पर हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर उन्हें छुड़ाने पहुंचे हरिनाम और दो अन्य ग्रामीणों पर भी तेंदुआ ने हमला कर दिया। इसकी सूचना जब गांव वालों को चली तो सैकड़ों की संख्या में लोग खेतों की तरफ इन सभी को बचाने के लिए दौड़ पड़े।

तेंदुआ ने युवकों को नहीं छोड़ा तो सभी ने लाठी-डंडों और पत्थरों से उस पर हमला कर दिया, जिससे तेंदुआ की मौत हो गई। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वन अधिकारी आशीष तिवारी ने घायलों को पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात भी कही।

प्रस्तुति – एमसी गुप्ता

LIVE TV