बस ट्रक में हुआ टक्कर , पूर्व विधायक सहित दो की मौत, दर्जनों घायल

WhatsApp-Image-20160430लखनऊ। प्रदेश की सड़कों पर इन दिनों बेलगाम रफ्तार से दौड़ रहे वाहन कहर बन रहे हैं। फीरोजाबाद में आज दिल्ली जा रही वोल्वो बस व ट्रक की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पूर्व विधायक भी हैं। इसके अलावा करीब दो दर्जन लोग घायल हैं।
लखनऊ से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस संख्या यूपी 32 डीएन -5603 आज तड़के करीब चार बजे टूंडला फ्लाईओवर पर बालू से भरे खराब ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में एटा जिले के निधौली कलां विधायक मारहरा निवासी हंसराज सिंह वर्मा पुत्र मेवाराम वर्मा और बस चालक सुशील पुत्र गंगाराम निवासी आलमबाग लखनऊ की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गये हैं।
दुर्घटना की जानकारी गश्त कर रही पुलिस के उधर से गुजरने पर हुई। दुर्घटना की खबर पर टूंडला के साथ आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को निकालने में जुट गई। करीब तीन घंटों के प्रयास बाद बस को काटकर उसमें फंसे घायल यात्रियों और मृतकों के शवों को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। घायल किरन पत्नी राहुल सिंह, शिवा लखनऊ, आशीष वर्धमान घोजिया भदोई, राम संजीव पुत्र मनीराम निवासी विवेक खंड गोमती नगर लखनऊ, दिव्यांशू लाल पुत्र दुखीलाल निवासी लखननौर मधुवन जिला मऊ, नरेंद्र पाल पुत्र स्व. एसपी चौधरी निवासी कलपाटी मुंबई, रवि कुमार पुत्र गिरेंद्र कुमार निवासी नारायण कॉलोनी श्रीनगर दिल्ली, देशपाल पुत्र सरदार सिंह निवासी मथुरा, साबिर अली पुत्र सब्बीर हुसैन आगरा आदि को आगरा और एफएच मेडिकल कॉलेज टूंडला भर्ती कराया गया है। हादसे में मृत पूर्व विधायक हंसराज सिंह वर्मा एटा के मारहरा के रहने वाले हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर निधौली कलां विधानसभा से चुनाव जीते थे। उसके बाद वह एक बार और चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

तड़प-तड़पकर दी जान
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया था। पूर्व विधायक हंसराज वर्मा ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर बैठे हुए थे, जिससे उनके पैर बुरी तरह फंस गए थे। आधा घंटा तक घायल पूर्व विधायक चीखते रहे। निकालने की गुहार लगाते रहे, मगर उन्हें नहीं निकाला जा सका। अंतत: उन्होंने तड़प-तड़प कर अपनी जान दे दी।

LIVE TV