बरेली में पशु तस्करों और अवैध शराब के लिए पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

REPORT:- अजय मिश्रा/बरेली

बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे द्वारा जनपद में चलाए जा रहे पशु तस्करों अवैध शराब अफीम गांजा चरस स्मैक की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर संसार सिंह क्षेत्राधिकारी मीरगंज जगमोहन सिंह बुटोला के निर्देशन में दिनांक 2 जनवरी 2020 को रात 10:00 बजे थाना फ़तेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम थाना कोतवाल चंद्रग्रहण यादव, एसएसआई राजवीर सिंह, एसआई रामवीर सिंह, एसआई अलाउद्दीन, कांस्टेबल तरुण यादव, सत्येंद्र कुमार चौधरी के साथ मिली मुखबिर की सूचना पर टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें एक ट्रक कंटेनर नंबर एचआर 67 ए 2363 को संदिग्धता के आधार पर रोककर चेक किया गया तो केबिन में चालक सहित चार लोग बैठे थे.

तस्कर गिरफ्तार

( 1) चालक ने अपना नाम अफजल पुत्र अख्तर निवासी बैगम सराय नई मस्जिद हाथा के पास थाना कोतवाली संभल जिला संभल

(2) मुशाहिद पुत्र महबूब निवासी उपरोक्त

(3) मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद अहसान निवासी मोहल्ला डेरा सराय संभल थाना कोतवाली जिला संभल

(4) अरशद पुत्र नईम निवासी मोहल्ला देहली दरवाजा थाना कोतवाली संभल जिला संभल को गिरफ्तार कर ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक में 20 रास बैल बरामद हुए.

जिसके संबंध में पूछताछ पर बताया गया कि इन बैलों को रवि खान निवासी मैन रोड मस्जिद के पास डींगरपुर मोड़ कस्बा व थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद द्वारा कंटेनर ट्रक  से बैल तस्करी कराई जा रही थी और बैलो को जनपद जयपुर राजस्थान राज्य से लेकर बिहार राज्य को लेकर जा रहे थे.

CAA के विरोध को लेकर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने बढ़ाई सतर्कता

ट्रक का रजिस्ट्रेशन ट्रक कंटेनर नंबर एचआर 67 ए 2363 पड़ा जबकि रजिस्ट्रेशन आरसी देखने पर यूपी 23 टी 9420 पाया गया अभियुक्त गण की जामा तलाशी पर अभियुक्त मुशाहिद उपरोक्त से एक तमंचा दो कारतूस 12 बोर अभियुक्त मोहम्मद फिरोज से 300 ग्राम चरस अभियुक्त अरशद उपरोक्त से ढाई सौ ग्राम चरस बरामद हुई. इस संबंध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक कंटेनर से बरामद सभी रास वैल को रफियाबाद में बनी गौशाला में भेजा गया और चालक सहित चारों तस्करों को जेल भेज दिया।

LIVE TV