बरेली : बेटी के अपहरण की FIR दर्ज करने पर पिता ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला एक गांव में रहने वाली युवती आठ अप्रैल को लापता है। जिसका पता अभी तक नहीं लग सका है। वहीं, लापता युवती का पिता जब अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा तो रामनगर चौकी इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। ऐसे में लापता युवती का पिता तनाव में चल रहा था। इसी वजह से सोमवार सुबह उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें चौकी इंचार्ज पर अभद्रता की बात लिखी है।

बता दें कि गांव के एक किसान की बेटी चार दिन पहले अचानक गायब हो गई थी। गांव से एक युवक भी गायब था। बेटी भगाने के संदेह के साथ किसान ने आंवला थाने की चौकी रामनगर में तहरीर दी, लेकिन एफआइआर नहीं लिखी गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह नौ बजे मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने सुसाइड में खुद पर लगे संगीन आरोप देखने के बाद उसे फाड़ दिया। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को बंधक बना लिया। उसे छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम का ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। तनाव बढ़ने पर ग्रामीणों ने दरोगा और सिपाहियों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। पुलिसकर्मियों ने वहां से भागकर जान बचाई। फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है।

LIVE TV