सरकारी कर्मचारियों को अगस्त से मिलेगा बढ़ा वेतन

बढ़ी हुई तन्ख्वाहनई दिल्ली| केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अगस्त से बढ़ी हुई तन्ख्वाह मिलेगी। केंद्र सरकार ने मंगलवार को इसकी गजट अधिसूचना जारी कर दी। यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफरिशें लागू करते हुए की गई है। गजट अधिसूचना के मुताबिक, कर्मचारियों की बढ़ी हुई तन्ख्वाह 1 जनवरी, 2016 से प्रभावी होगी।

बढ़ी हुई तन्ख्वाह से सरकारी खजाने पर बोझ

सातवें वेतन आयोग को लागू करने से वर्तमान वित्त वर्ष में सरकारी खजाने पर 1.02 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारी और 53 लाख पेंशनधारकों को इस साल के जनवरी से क्रमश: वेतन में 16 फीसदी और पेंशन में 24 फीसदी की बढ़ोतरी मिलेगी।

इस संबंध में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पिछले महीने कहा था कि वित्त सचिव की अगुवाई में गठित समिति के अंतिम निर्णय लेने से पहले तक सभी मौजूदा भत्तों का भुगतान ‘वर्तमान दरों’ पर किया जाएगा।

इस अधिसूचना में सालाना वेतन वृद्धि के बारे में कहा गया है कि अब यह हर साल 1 जुलाई के बजाय साल में दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई को होगी। कर्मचारी अपनी नियुक्ति की तिथि के आधार पर वेतन वृद्धि के हकदार होंगे।

केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन अब 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं, अधिकतम वेतन कैबिनेट सचिव का 2.5 लाख रुपये तय किया गया है। जो देश के शीर्ष नौकरशाहों के वर्तमान वेतन 90,000 रुपये मासिक से करीब दोगुना है।

शीर्ष स्तर के अन्य अधिकारियों सचिव या उनके समकक्ष का वेतन 2,25,000 रुपये तय किया गया है।

LIVE TV