बजट के बाद जनता को लगा बड़ा झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम

बजट के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। यह झटका सरकारी तेल एजेंसियों की ओर से दिया गया है। दरअसल तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है इसी के साथ एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर के दाम भी बढ़ा दिए गये हैं।

तेल कंपनियां हर माह एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। फिलहाल इस लगे झटके के चलते आज से आपको 14.2 किलोग्राम के बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर के लिए ज्यादा कीमत अदा करनी होगी। हालांकि इस बीच राहत यह है कि 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत में कमी आई है।

मीडिया रिपोर्टस में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(आईओसीएल) की वेबसाइट के अनुसार बताया गया है कि 14.2 किग्रा वाला गैर सब्सिडी वाला एलपीजी सिलिंडर 25 रुपये महंगा हुआ है। वहीं दिल्ली और मुंबई में यह 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये का हो गया है। जबकि कोलकाता में इसका दाम 720.50 रुपये था जो अब 745.50 रुपये हो गया है।

LIVE TV