बच्चियो ने पैंसिल से लिखी अपनी माँग , सांसद भइया सोलर लाइट लगवा दो

images (15)हरियाणा :कक्षा दो की नन्ही-मुन्नी बच्चियों की मांग सांसद के दिल को छू गई, जिस कॉपी और पेंसिल से बच्चियां होमवर्क करती थीं… उसी कॉपी का पन्ना फाड़कर पेंसिल से उन्होंने सांसद को मांगपत्र लिखा। मासूम बच्चियों की अपील पर सांसद गदगद हो उठे और उन्होंने गले लगा लिया। तुरंत ही सांसद दुष्यंत चौटाला ने सोलर पैनल लगाने की मांग मंजूर कर ली। मामला सिसाय बोलान के राजकीय स्कूल का है। दरअसल सांसद दुष्यंत चौटाला गांव सिसाय बोलान में पहुंचे थे। यहां
गांव के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस बीच छह-सात छोटी बच्चियां मंच पर पहुंचीं। सांसद ने पास बुलाकर पूछा कि अपने सांसद भैया के साथ फोटो खिंचवाना चाहती हो। बच्चियों ने कहा नहीं …। इस पर सांसद ने उत्सुकताभरी नजरों से बच्चियों की ओर देखा। बच्चियों ने मासूम अपील करते हुए कहा कि भैया जी! हमारे स्कूल में लाइट नहीं है। आप स्कूल में लाइट लगवा दो। साथ ही बच्चियों ने सांसद को अपनी कापी के पन्ने पर पेंसिल से लिखा हुआ मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र पढ़ने के बाद सांसद ने बच्चियों को गले लगा लिया और मौके पर ही मासूम बच्चियों की मांग को पूरा किया। अपने लेटर हेड पर एडीसी को पत्र लिखकर जल्द इस स्कूल में सोलर प्रोजेक्ट लगाने का निर्देश दिया। अब बिजली गुल होने के बाद भी पूरे स्कूल में सोलर ऊर्जा से पंखे चलेंगे।

लाइट चले जाने पर होती है परेशानी बच्चियों की अपील पर एमपी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुखिया को बुलाकर पूूछा कि गांव के स्कूल में बिजली कनेक्शन क्यों नहीं है तो उन्होंने बताया कि स्कूल में बिजली कनेक्शन तो है, लेकिन दिन के समय बिजली कटौती होने के कारण दिक्कत रहती है। सोलर सिस्टम लगाने से पूरे स्कूल में दिन में सभी कमरों में पंखे चलाए जा सकेंगे। बिजली गुल होने के बावजूद छोटी बच्चियों को गर्मी नहीं सताएगी। निजी स्कूलों की तरह से सरकारी स्कूल की लड़कियां भी पंखे की हवा में पढ़ाई कर सकेंगी। इन बच्चियों ने लिखा मांगपत्र तनीषा, नेहा, बिंदु, दिव्या, वर्षा, साक्षी, मीनाक्षी,
मंजू, दीपांजलि, निशा, कोमल, अंजली, वीणा, पूनम, रीना, आरती, पायल, सुरक्षा, मंजू, प्रमिला, प्रिया, तमन्ना, उपासना, दीपिका, ममता प्रीति, स्नेेेहा, सोनिया, लाजवंती, इशु, रीतिका, काजल आदि|

संवाददाता – जितेन्द्र गिरी हरियाणा

LIVE TV