Movie Review : जॉन और सोनाक्षी के दमदार एक्शन का धमाकेदार तड़का

फोर्स 2फिल्म- फोर्स 2

रेटिंग- 3.0

स्टारकास्ट- जॉन अब्राहम, सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भसीन

डायरेक्टर- अभिनय देव

प्रोड्यूसर– विपुल शाह

म्यूजिक- राम संपत

अवधि- 2 घंटा 07 मिनट

सर्टिफिकेट- U/A

कहानी- फोर्स 2 की शुरुआत भारत के ‘रॉ एजेंट्स ‘ की मौत से शुरू होती है, जिसकी मौत चीन में होती है. इस केस की तहकीकात करने के लिए मुंबई से इंस्पेक्टर यशवर्धन (जॉन अब्राहम) और रॉ एजेंट कमलजीत कौर उर्फ के के (सोनाक्षी सिन्हा) की टीम बुडापेस्ट की ओर रवाना होते है. वहां दोनों एक्टर्स का सामना शिव शर्मा (ताहिर राज भसीन) से होता है. उसके बाद कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं. जो कहानी को आगे बढ़ाते हैं.

डायरेक्शन- फिल्म का डायरेक्शन बेमिसाल है. फिल्म की लोकेशंस बेहतरीन हैं. एक्शन सीन्स का कोई मुकाबला नहीं है. सिनेमैटोग्राफी शानदार है. एक्शन के अलावा फिल्म की कहानी को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाया जा सकता था. क्लाइमेक्स को अच्छा बनाया जा सकता था.

अभिनय- जॉन अब्राहम की पर्सनैलिटी को एक्शन काफी शूट करता है. बाकी फिल्मों की तरह ही जॉन ने अपने एक्शन से धमाल मचाया है. सोनाक्षी और ताहिर राज भसीन ने अच्छी एक्टिंग की. एक बार फिर से ताहिर ने अपने नेगेटिव किरदार से वाहवाही लुटने में कामयाब रहे.

म्यूजिक- फिल्म का म्यूजिक बेहतरीन है. कहानी के साथ-साथ आगे बढ़ता है.

देखें या नहीं- जॉन अब्राहम और एक्शन के फैन हैं तो फिल्म जरूर देख सकते हैं

LIVE TV