अब फेसबुक पर लिखिए 45 भाषाओं में पोस्ट

फेसबुकन्यूयॉर्क| अग्रणी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए जल्द ही आप 45 भाषाओं में अपनी पोस्ट लिख सकेंगे। शनिवार को प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, फेसबुक एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है, जिसके जरिए यूजर अपनी पोस्ट को दुनिया की विभिन्न भाषाओं में अनुदित कर सकेंगे। यह सॉफ्टवेयर आपकी पोस्ट किसी व्यक्ति को उसकी इच्छित भाषा में दिखाएगा।

वेबसाइट ‘सीएनईटी’ के अनुसार, इसके लिए सिर्फ आपको अपनी पोस्ट लिखनी है और 45 भाषाओं की दी गई सूची में उन भाषाओं को चुनना है, जिन-जिन में आप अपनी पोस्ट को अनुदित करना चाहते हैं। इस सूची में फ्रेंच से लेकर फिलिपिनो और लिथुआनियन भाषाएं शामिल हैं।

इस नए फीचर को हालांकि अब तक एक छोटे से समूह में ही परीक्षण किया गया है।

फेसबुक के अनुसार, अब तक इस फीचर का उपयोग 5,000  पेज द्वारा किया जा चुका है, हालांकि ये पेज वाणिज्यिक थे। जल्द ही इस फीचर को अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा

LIVE TV